Sunday, March 24, 2013

‘खलनायक’ नही ‘नायक’ हूं मैं।


12 मार्च 1993, मुंबई में सिलसिलेवार 12 बम ब्लास्ट। बेहद खौफनाक मंजर, 250 से भी ज्यादा लोग मारे गए,700 से भी ज्यादा घायल हुए। इन सबसे अनजान एक फिल्म स्टार विदेश में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था। ब्लास्ट की खबर आग से भी तेज तरीके से फैली, फैलते-फैलते विदेश में संजय दत्त के कानों तक भी पहुंची। वह घबरा गया। उसने अपने करीबी दोस्त को फोन किया और अपने घर में रखी एक एके-56 और पिस्टल को कहीं दूर ले जाकर नष्ट करने को कहता है। दोस्त ने ठीक वैसा ही किया। 19 अप्रैल को संजय दत्त शूटिंग पूरी कर के वापस लौटते हैं और उन्हे एयरपोर्ट से ही अरेस्ट कर लिया जाता है। उन पर मुकदमा चलता है। बम ब्लास्ट के आरोपों से बरी हो जाते हैं लेकिन अवैध हथियार रखने के दोषी पाए जाते हैं और आम्र्स एक्ट के तहत उन्हे छै साल की सजा सुनाई जाती है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बाद में कम कर के पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा  में तब्दील कर देता है।
मंबई हमले के 20 साल बाद 21 मार्च 2103 को जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आता है, अचानक से फिल्मी दुनिया में हलचल मच जाती है। बालीवुड थम जाता है। संजय के प्रशंसक निराश हो जाते हैं। भारत के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार होता है जब लोग किसी आतंकवादी हमले या किसी आतंकी संगठन से जाने-अनजाने ताल्लुक रखने वाले शख्स के प्रति इतनी नरमी बरतते हैं। भारत की जनता का एक बड़ा वर्ग आज संजय दत्त के साथ खड़ा है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि संजय ने खुद यह बात कबूल की है कि उन्हे हथियार खुद अबू सलेम और याकूब मेमन देने आए थे। बतौर संजय दत्त का कहना है कि उन्हे यह हथियार धोखे से दिए गए। उनका कहना है कि अयोध्या राम मंदिर निर्माण मसले में जब हिंसा भड़की थी तब उनके पिता कांग्रेस एम.पी. और मिनिस्टर सुनील दत्त की कार पर कातिलाना हमला हुआ था और लगातार धमकियां भी मिल रही थीं। इस वजह से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे और बतौर संजय दत्त उन्होने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस सिक्योरिटी की मांग भी की थी जो कि उन्हे मुहैया नहीं कराई गई थी। इस वजह से वे काफी निराश हो गए थे और अपनी परेशानी को फिल्म निर्माता निर्देशक समीर हिंगोरा से बताई। हिंगोरा ने ही उन्हे अपने पास हथियार रखने की सलाह दी और मुहैया भी कराए। कहा जाता है कि समीर हिंगोरा के अंडरवल्र्ड के लोगो से संबंध थे। 
बालीवुड का अंडरवल्र्ड से रिश्ता बहुत पुराना रहा है। समय समय पर कई नाम सामने आते रहे हैं पर वे लोग अपनी लंबी पहुंच और बड़े ओहदे के कारण कानून की पकड़ से बचते रहे हैं। अक्सर बड़ी हस्तियां अपने पाॅवर का इस्तेमाल कर बचते रहे हैं। आज संजय दत्त को होने पर एक बड़ा जनसमूह, बड़ी-बड़ी बालीवुड हस्तियां और दिग्गज राजनेता भी उनकी सजा माफ करने के पक्ष में हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान में भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर सजा माफ करने की अपील की है। काटजू के ऐसा करने पर दत्त के पूर्व वकील महेश जेठमलानी ने गहरी आपत्ति जताई है। वहीं समाज सेवी अन्ना हजारे का कहना है कि संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने बहुत कम सजा दी है। और उन्हे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए।
वास्तव मंे क्या संजय दत्त को सजा देने में सतर्कता बरती गई? अगर यहां पर उनकी जगह कोई साधरण आदमी होत तो उसे बतौर आतंकवादी कह कर फंसाना मुंबई पुलिस के लिए और आसान हो जाता। और यह मुनासिब था कि उसे फांसी या उम्रकैद की सजा हो सकती थी। इस मामले में दत्त 18 माह कारावास की सजा पहले ही काट चुके हैं,लेकिन इस बीस साल के दौरान वह न जाने कितने बार घुट-घुट कर मरे होंगे। आज जब संजय का कैरियर बुलंदियों पर है तब इस तरह की सजा बेहद दुखदायी है अगर इस बार दत्त जेल गए तो साढे़ तीन साल बाद उनके लिए फिल्मी दुनिया में फिर से पैर टिका पाना आसान नही होगा। इन साढ़े तीन साल के अंतराल में उनके बच्चे बिना बाप के साये में होश संभाल लेंगे और क्या बाद में जब संजय घर आएंगे तो क्या वे अपने बच्चों से नजरे मिला पाएंगे? पहले ही एक बार भरे पूरे परिवार के बिखरने का दंश झेल चुके संजू बाबा ने बड़ी मुश्किल से ही दोबारा पूरी निष्ठा, मेहनत, और नेक कार्यों के बलबूते एक बार फिर भरे-पूरे बगीचे सरीखा खुशहाल परिवार तैयार किया था। अब दोबारा उसे बिखरते देखने का दंश शायद ही इस पूरी कायनात में कोई झेल पाए।
क्या उन्हे नादानी मंे हुई गलती की सजा की इतनी भारी भरकम कीमत अदा करनी होगी? क्या उन्हे अब तक काटी गई सजा पर ही माफ नही किया जा सकता। जाने अनजाने नायक से खलनायक बने संजू बाबा अपली खलनायकी की छवि से उबरते हुए आज एक बेहतरीन नायक के तौर पर दुनिया के सामने हैं। इसी तरह एच.आई.वी से ग्रसित समीर हिंगोरा को अदालत अब तक काटी गई सजा पर ही छोड़ दिया। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, कानून लोकतंत्र से है और लोकतंत्र कानून से है। यहां पर कानून ने अपना फैसला सुना दिया है लेकिन लोकतंत्र को यह मंजूर नही है। लोकतंत्र ने जब संजू बाबा को माफ करने का फैसला ले लिया है तो कानून को भी लोकतंत्र के इ़च्छा को संज्ञान मे लेते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। अब खुद संजय दत्त के पास यही दो शब्द बचे होंगे ‘‘खलनायक नहीं नायक हंू मैं’’ ।

प्रशांत सिंह
कानपुर
9455879256

No comments:

Post a Comment